शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाले दो फरार आरोपी कोटा पुलिस के हत्थे चढ़े

कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग के एक महत्वपूर्ण अभियान के दौरान शासकीय कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने एवं मारपीट करने के आरोप में फरार चल रहे दो आरोपियों को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. दिनेश ध्रुव, पिता अंधियार सिंह ध्रुव, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम सेमरिया, थाना कोटा।
  2. नील कुमार घृतलहरे, पिता मोहित राम, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम बांधा, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर।

घटना का संक्षिप्त विवरण यह है कि दिनांक 01 जून 2025 को वन परिक्षेत्र अधिकारी विवेक देवांगन द्वारा थाना कोटा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि ग्राम सेमरिया में सागौन लकड़ी की अवैध तस्करी की सूचना पर वन विभाग की टीम जब छापामारी करने पहुँची, तब कुछ व्यक्तियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाई गई। आरोपियों ने न सिर्फ टीम के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों को विधिवत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी दो अन्य आरोपियों को इसी प्रकरण में न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे एवं आरक्षक भोप साहू की विशेष भूमिका रही।

प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 121(1), 132, 221, 296, 351(2), 324(4), 191(2), 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!