सरफिरे ने की नेहरू चौक पेट्रोल पंप में आग लगाने की कोशिश, पास खड़े लोगों की सतर्कता से दुर्घटना टली, सरफिरे को भेजा मानसिक रुग्णालय

आलोक मित्तल

शनिवार सुबह बिलासपुर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक नेहरू चौक स्थित पेट्रोल पंप पर उस वक्त लोगों की सांसे अटक गई, जब वहां एक युवक पेट्रोल पंप में आग लगाने की कोशिश करने लगा। युवक ने पहले पेट्रोल पंप कर्मचारी से उसका नोजल पाइप छीना और उससे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल छिड़क दिया, जिसके बाद युवक अपने पास मौजूद लाइटर को निकालकर पेट्रोल पंप में आग लगाने की कोशिश करने लगा। संजोग से उसका लाइटर नहीं जला। उसी समय आसपास के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे दबोच लिया और उसके हाथ से लाइटर छीन लिया। लेकिन इस दौरान युवक ने पेट्रोल पंप से भागने की कोशिश की तो लोगों ने उसे सबक सिखाया। युवक के पास से तीन मोबाइल और कई संदिग्ध चीजें भी मिली है। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वह अपना नाम, पता आदि कोई भी जानकारी देने में सक्षम नहीं है। जिसके बाद उसे सेंदरी मानसिक चिकित्सालय भेजा गया। कुछ लोगों का मानना है कि हो सकता है युवक खुद को मानसिक रोगी बताने का अभिनय कर रहा हूं, क्योंकि उसके पास मोबाइल आदि भी मिले हैं और मानसिक विक्षिप्त आखिर क्यों पेट्रोल पंप में आग लगाने की कोशिश करेगा , यह बड़ा सवाल अनुत्तरित ही रह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!