पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–

स्व सहायता समूहों की महिलाओ के लिए 5 लाख रुपए से बनेगा सामुदायिक भवन, विधायक ने की घोषणा

परलकोट के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे विधायक अनूप नाग ग्राम पंचायत देवपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, विधायक के आगमन पर गांव की महिलाओं समेत ग्रामवासियों ने रीति रिवाज से भव्य स्वागत किया ।

आप सभी को ज्ञात होगा कोरोना काल के दौरान इसी पंचायत में भयानक प्राकृतिक आपदा आई थी जिससे कई परिवारों के घर उजड़ गए थे परंतु विधायक अनूप नाग की संवेदनशीलता के चलते मात्र एक दिन के अंदर ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया था साथ ही उन्होंने कोरोना काल की स्तिथि को देखते हुए सभी को सुखा राशन भी प्रदान किया था।

विधायक नाग ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के जरिये जिस समृद्धि की नींव रखी थी, अब वह साकार होती दिख रही है. ग्रामीणों के जीवन में अब बदलाव आने लगा है.किसान जैविक खेती की ओर लौटने लगे हैं !

भूपेश बघेल सरकार ने ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ जनसशक्तीकरण से आर्थिक विकास की इबारत लिखी है. मंदी के दौर में भी छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था टिकी रही. ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक मजबूती के लिए नई दिशा में कामकाज किया गया ! भूपेश सरकार ने स्वरोजगार और आजीविका संबंधी गतिविधियों पर फोकस किया !

लगातार बढ़ती महंगाई के दौर में सस्ती दवाओं के माध्यम से राहत देने की योजना भूपेश सरकार ने लागू की है. छत्तीसगढ़ सरकार ने महंगी ब्रांडेड दवाओं की जगह सस्ती जेनेरिक दवाओं के लिए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना शुरू की इस मेडिकल स्टोर में जेनेरिक दवाएं 50 से 70 फीसदी सस्ते दामों पर मिल रही हैं !

छत्तीसगढ़ में नगद हस्तांतरण वाली योजनाओं के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था में प्रगति हुई है. कोरोना संकट की वजह से जहां चारों तरफ मंदी का असर देखा जा रहा था, वहीं छत्तीसगढ़ के कारोबार जगत में लगातार उछाल की स्थिति है !

सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के बाद विधायक नाग ने कहा की आपका विधायक होने के नाते मैं सदैव आपकी सेवा में तत्पर था और आप सभी के प्रेम और आशीर्वाद से आगे भी ऐसे ही रहूंगा । उन्होंने आगे महिलाओ की मांग पर स्व सहायता समूहों की महिलाओ के लिए 5 लाख रुपए से सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की ।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि टुलु भट्टाचार्य, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष इंद्रजीत विश्वास, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुप्रकाश मल्लिक, पूर्व युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सूरज विश्वास समेत सरपंच, उपसरपंच, ग्राम मुखिया एवं ग्रामीण जन मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!