
आलोक मित्तल

बार-बार सावधान करने के बावजूद लोग अब भी कस्टमर केयर का नंबर गूगल से सर्च कर प्राप्त करते हैं और ऐसा करने पर वे अक्सर ठगी का शिकार हो जाते हैं। बिलासपुर की रहने वाली आकृति दुबे को भी आइडिया कंपनी का कस्टमर नंबर चाहिए था। उन्होंने गूगल सर्च इंजन से नंबर तलाशा, जिस पर कॉल करने पर सामने वाले व्यक्ति ने उन्हें झांसे में लेते हुए फोन पे के माध्यम से क्रमशः ₹49,912 ,₹39,912 और ₹8999 इस तरह कुल ₹98,872 ठग लिए। इसकी रिपोर्ट सरकंडा थाने में दर्ज की गई थी। इस मामले में सरकंडा पुलिस ने एसीसीयू की भी मदद ली ।वही साइबर सेल ने तकनीकी जानकारी जुटाने शुरू की तो एनएसडीएल बैंक खाते की जानकारी मिली। इस खाते में 29 सितंबर को ₹48,500 शिवराम यादव और राम बाबू के पेटीएम बैंक अकाउंट में और ₹49,999 एचडीएफसी बैंक में ट्रांसफर हुए थे।

जिसके बाद पुलिस ग्राम बिशनपुरा जिला वैशाली नगर पहुंची और आरोपी उदय शंकर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के बैंक अकाउंट में मौजूद ₹3 लाख75 हज़ार 289 होल्ड करा दिया गया है। पुलिस ने अपील की है कि किसी भी तरह के कस्टमर केयर नंबर की जानकारी कभी भी गूगल से ढूंढने की कोशिश ना करें । यहां अक्सर ठगों के नंबर दिए होते हैं, जिनके द्वारा इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जाता है।
