शिवसेना का राष्ट्रीय विभाग प्रमुखों का सम्मेलन दिनांक 21 सितंबर को नेस्को संकुल गोरेगांव मुंबई में संपन्न हुआ जिसमे छत्तीशगढ़ के कार्यकर्ता हुए शामिल

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–23.9.22

पखांजूर
शिवसेना का राष्ट्रीय विभाग प्रमुखों का सम्मेलन दिनांक 21 सितंबर को नेस्को संकुल गोरेगांव मुंबई में संपन्न हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे ने कहा कि देश में भाजपा द्वारा राजनीतिक अराजकता पैदा कर अन्य दलों को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। किंतु भाजपा के इस कुचक्र से शिवसेना डरने वाली नहीं है। शिवसेना पूरे देश भर में भाजपा के इस कुचक्र के खिलाफ सड़क की लड़ाई लड़ेगी ।उन्होंने कहा कि शिवसेना छत्रपति महाराज की सेना है। हम शिवाजी महाराज का इतिहास पढ़ कर बड़े हुए हैं। शिवाजी महाराज द्वारा स्वराज की स्थापना करने के बाद देश में कई आदिलशाह, निजाम शाह आए और अब उसी के वंशज देश के गृह मंत्री होकर भी अमित शाह मुंबई आकर शिवसेना को खत्म करने, जमीन दिखाने की बात करते हैं। अमित शाह को पता नहीं कि यह धरती खाली घास नहीं तलवारे भी पैदा करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लगातार महाराष्ट्र का अपमान किया जा रहा है ।महाराष्ट्र के उद्योग धंधों का अपहरण किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि भाजपा मुंबई और महाराष्ट्र को खत्म करना चाहती है। मुंबई भाजपा के लिए महज पैसा पैदा करने वाली जमीन का टुकड़ा है। जिस मुंबई की एक-एक इंच को बेचकर भाजपा पैसा पैदा करना चाहती है। जबकि मुंबई शिवसेना की मातृभूमि है और 105 बलिदानों की भूमि है। इन बलिदानीओ ने जब बलिदान किया तब मुंबई बनी। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रदेश महासचिव(छत्तीसगढ़) चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि शिवसेना प्रमुख हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के पुत्र उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हमें शिवसेना को पूरे भारत के कोने कोने में पहुंचा कर देश विरोधी ताकतों को जवाब देते हुए आम जनता की आवाज बनना है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए जिसमें प्रमुख डॉ आनंद मल्होत्रा, प्रदीप सिंह ठाकुर, सुनील कुकरेजा, संतोष पांडे, संतोष यादव, ज्योति सिंह, ओंकार गहलोत, ओंकार वर्मा,मनहरण साहू, खमलाल महला, मुकेश साहू ,शिव निर्मलकर ,रामसिंह सोनवानी, विशाल महिलांगे, खिलेंद्र सेन, बद्री वर्मा ,रामेश्वर जांगड़े ,आदि सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!