

बिलासपुर। थाना सरकंडा क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी शासकीय शराब दुकान में धारदार चाकू लहराकर लोगों को डरा-धमका रहा था, जिससे इलाके में भय का माहौल बन गया था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण कर अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री पंकज पटेल एवं सीएसपी सिविल लाइन/सरकंडा श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में सरकंडा पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी।
31 जनवरी 2026 को पुलिस को सूचना मिली कि राजकिशोर नगर स्थित शासकीय शराब दुकान में एक व्यक्ति हाथ में बटनदार धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय सोनी उर्फ जानू (43 वर्ष), निवासी पार्वती राइस मिल, बसोड़ मोहल्ला, श्याम नगर लिंगियाडीह, थाना सरकंडा के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक धारदार बटनदार चाकू बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 138/2026, धारा 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
सरकंडा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
