
यूनुस मेमन

बिलासपुर | नए वर्ष में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ रतनपुर पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। इसी कड़ी में रतनपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 225 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की है। इस मामले में एक महिला कोचिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जप्त शराब की कीमत करीब 45 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में शराब कोचियों और नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना रतनपुर पुलिस की विशेष टीम गठित की गई थी।
इसी दौरान 11 जनवरी 2026 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जाली निवासी रामलल्ली मरकाम अपने घर के आंगन में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिए रखी हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने महिला के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान घर के आंगन से 225 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।
इसके अलावा आरोपी की निशानदेही पर तालाब किनारे रखे करीब 20 से 25 डिब्बों में भरे पास को निकालकर मौके पर ही नष्ट किया गया। साथ ही लगभग 120 प्लास्टिक के खाली डिब्बे, जिनमें पास डुबाने की तैयारी थी, उन्हें भी नष्ट किया गया।
गिरफ्तार महिला की पहचान श्रीमती रामलल्ली मरकाम पति जितेंद्र मरकाम, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम जाली, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, उप निरीक्षक नरेश गर्ग, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक दिनेश कांत, देवानंद, आकाश डोंगरे और महिला आरक्षक अनिषा कश्यप की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी
