पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–
शहीद राजेश पवार के नाम से मेधावी छात्र-छात्राओं का होगा सम्मान, विधायक ने की घोषणा,शहीद राजेश पवार की वीर कहानी देगी आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा :- विधायक नाग।
पखांजूर–
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अंतागढ़ का नाम आज से शहीद राजेश पवार शासकीय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम से जाना जाएगा, मुख्य अतिथि विधायक अनूप नाग ने नामकरण समारोह में शामिल होकर स्कूल का नामकरण किया ।
नामकरण कार्यक्रम में शहीद राजेश पवार को सभी अतिथियों, उनके परिजनों, मित्रो एवं अंतागढ़ वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की, सभी ने अपने विचारो में शहीद राजेश पवार को याद किया एवं उनसे जुड़ी यादों और उनकी अच्छाइयों को नम आंखों से सबके सामने रखा ।
आयोजित कार्यक्रम में विधायक अनूप नाग ने कहा कि देश को सर्वोपरि रखने और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद राजेश पवार जी के योगदान को याद करने के लिए स्कूल के नामकरण करके हमने उन्हें श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया है। इस अवसर पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि शहीद राजेश पवार के नाम पर इस विद्यालय का नामकरण उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं वर्तमान पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया है । उन्होंने कहा कि हमारे शहीद राजेश पवार सिर्फ हमारे अंतागढ़ ही नही पुरे देश एवं प्रदेश वासियों के लिए प्रेरणा है शहीद राजेश ने पुलिस विभाग में रहते हुए प्रदेश के दर्जनों क्षेत्रों में उन्होंने अपनी सेवा दी है उन्होंने बस्तर जैसे सुदूर एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में भी अपने कर्तव्य का पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया । उन्होंने आगे कहा हम सभी विधि के विधान के आगे नतमस्तक है उनकी कमी को हम पूरा तो नही कर सकते है लेकिन उनकी वीर कहानियों के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा जरूर दे सकते है ।
विधायक अनूप नाग ने शहीद राजेश पवार के पिता अंकालु राम पवार को ढांढस बंधाते हुए कहा की आप अमर शहीद के पिता हो, आप उस बेटे के पिता हो जिस पर अंतागढ़ सहित पूरा प्रदेश वासियों को गर्व है उन्होंने कहा की एक पिता के रूप में अपने जवान बेटे को हमेशा के लिए खो देना न सिर्फ स्वयं को अंदर से तोड़ देता है बल्कि जीवन भर के लिए सीने में दर्द, आंखो में आंसू एवं कभी न खत्म होने वाली पीड़ा दे देता है जिसे न हम कह सकते है, न ही जाहिर कर सकते है वो सिर्फ एक पिता ही समझ सकता है।
इस दौरान विधायक अनूप नाग ने शहीद राजेश पवार के नाम से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने की घोषणा की ।
शहीद राजेश पवार की जीवनी
अमर शहीद राजेश पवार का जन्म 26 दिसम्बर सन् 1972 को अंतागढ़ जिला उत्तर बस्तर कांकेर में श्री अंकालूराम पवार व श्रीमती सुहागा पवार के तीसरी संतान के रूप में हुआ । सात भाई बहनों के साथ संयुक्त परिवार में पले बढ़े । प्राथमिक तथा हाईस्कूल तक की शिक्षा अंतागढ़ में ही संपन्न हुई । कालेज की पढ़ाई के लिए भानुप्रतापपुर गये जहां से स्नातक तथा स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की । बचपन से मेधावी रहे राजेश फुटबाल, क्रिकेट व बैडमिंटन बखूबी खेलते थे । फुटबाल में उन्होने राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व किया । पढ़ाई के साथ – साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हुए राजेश का चयन शिक्षाकर्मी के पद पर हुई जिसका निर्वहन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोलर में किया । राज्य सेवा परीक्षा सन 1999 में उप पुलिस अधीक्षक पर चयनित हुए । अविभाजित मध्यप्रदेश में असिस्टेंट कमांडेड से लेकर छ.ग. राज्य बनने के बाद अतिसंवेदनशील नक्सली क्षेत्र कुटरु (बीजापुर) छोटे डोंगर, दोरनापाल, किरन्दुल और नारायणपुर में अपनी सेवा दी । कुछ समय के लिए मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजभवन के पद पर रहे । तत्पश्चात् नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ में रहे । पदोन्नति उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में जिला पारियाबंद में अपनी सेवा दी । इसी दौरान 23 मई 2011 को सुनाबेड़ा थाना-कोमना में नक्सली मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए । उनकी वीरता को नमन करते हुए राज्य सरकार द्वारा विधायक अनूप नाग के अनुमोदन पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंतागढ़ का नाम शहीद राजेश पवार के नाम किया गया ।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग, शहीद राजेश पवार के पिता अंकालु राम पवार, जयंत पाणिग्रही, मुकेश ठक्कर, अखिलेश चंदेल, प्राचार्य आर.पी.नेगी, मीता पवार, किशोर पवार, कृष्णा पवार, कल्पना पवार, राजकुमार पवार, आशीष पवार, चंद्रज्योत रामटेके, शेख शरीफ कुरेशी, केशव धनेलिया, ओम प्रकाश उईके, घनश्याम यादव, अखिलेश श्रीवास्तव, लखेंद्र कश्यप, भुनेश्वर उईके, लक्ष्मण उईके,अभिषेक श्रीवास्तव, अनवर हुसैन, कौशल, पिलुराम साहू, छन्नी साहू, हीरालाल गुप्ता, एसडीओपी अमर सिदार, टीआई रोशन कौशिक, बीएमओ डॉ. रामटेके समेत स्थानीय लोग एवं विद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे ।