

द फिल्म फाउंडेशन के उपाध्यक्ष, लेखक, समीक्षक संजय अनंत को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में आइकॉन्स ऑफ एशिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है। संजय को यह सम्मान उनके अंग्रेजी साहित्य के 19वीं सदी के महान कवि थॉमस ग्रे की प्रतिनिधि रचनाओं के हिंदी में काव्यानुवाद के लिए दिया गया है। ग्लोबल एंपायर इवेंट्स द्वारा दिल्ली के रेडिसन ब्लू में आयोजित भव्य सम्मान समारोह के दौरान इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में जूरी द्वारा दक्षिण पूर्व एशिया की विभिन्न क्षेत्रों में आउटस्टैंडिंग योगदान देने वाले कुल 60 हस्तियों का सम्मान किया गया।
इस सम्मान समारोह में चीफ गेस्ट लार्ड दिलजीत सिंह राणा थे, जो हाउस ऑफ लॉर्ड यूनाइटेड किंगडम से है । लॉर्ड राणा समाजसेवी दिवंगत क्वीन के खास विश्वासपात्र और अनेक अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित है । उनके अलावा देश के कारपोरेट जगत कला क्षेत्र पत्रकारिता के अनेक हस्तियां भी इस दौरान मौजूद रहे।आपको बताते चलें कि विमल मित्र पर लिखी संजय की रचनाएं काफी सराही गई है। इस उपलब्धि पर डॉ मनीष बुधिया, समाजसेवी अपूर्व तिवारी, डॉक्टर भारती भट्टाचार्य, डॉक्टर सुनील वर्मा ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
आपको बता दें कि उनकी यह कृति ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा भी स्वीकृत की गई है। संजय अनंत बिलासपुर के जाने माने साहित्यकार है ।
