सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी – ‘मोदी कहानी भारत माता के सच्चे सपूत की’ का हुआ औपचारिक शुभारंभ, आम लोगों के अवलोकनार्थ 2 अक्टूबर तक चलेगी प्रदर्शनी, कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों का भी किया गया वितरण

आलोक मित्तल

भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मना रही है। इसके तहत सोमवार दोपहर बाद भाजपा कार्यालय में मोदी कहानी भारत माता के सच्चे सपूत की शीर्षक से चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और राजनीतिक क्रियाकलाप एवं कार्यकाल की तस्वीरो की यह प्रदर्शनी आगामी 2 अक्टूबर तक आम लोगों के अवलोकनार्थ भी उपलब्ध रहेगी । सोमवार को बिल्हा विधायक धर्म लाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, रामदेव कुमावत,अमरजीत सिंह दुआ की मौजूदगी में इस चित्र प्रदर्शनी का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

प्रदर्शनी में मोदी जी के बचपन, गुजरात के लिए ग्लोबल विजन, नारी शक्ति से देश की तरक्की, आजकल एक रूपये में क्या मिलता है, पर्यावरण का सिपाही, महामारी के दौरान भी न थमा सुधारों का दौर, दिखाया भारत का ज्ञान टीकाकरण में वैश्विक स्तर पर बनाये कीर्तिमान विषयों का सचित्र विवरण सहित प्रदर्शन किया गया है।

सेवा पखवाड़ा के तहत लोकहित के विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं, इसी तारतम्य में सोमवार को रोटरी भवन में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का वितरण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!