
यूनुस मेमन

बिलासपुर में प्रतिबंध के बावजूद निर्धारित समय के अतिरिक्त शहर के कई हिस्सों में भारी वाहनों का प्रवेश देखा जाता है। खासकर भवन निर्माण सामग्री भरकर भारी वाहन शहर में दौड़ते हैं, जिस कारण से अक्सर दुर्घटनाएं होती है। बिलासपुर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारण जहां वातावरण प्रदूषित होने की शिकायत मिल रही थी तो वहीं इस वजह से लगातार दुर्घटनाओं की भी खबर के बाद सतर्क हुई पुलिस ने ट्रक यूनियन के साथ बैठक की। ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार ने इस बैठक में ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों को बताया कि ट्रक और भारी वाहणो का शहर में प्रवेश का समय सुनिश्चित है । शेष समय पर भारी वाहनों को शहर की सीमावर्ती बाईपास मार्गो से ही चलाने की बात कही गई ।आदेश का उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई की भी बात कही गई है। बैठक में नया माल गोदाम ट्रक संघ के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।
