निसंतान दंपत्ति को अब नहीं होना पड़ेगा निराश, परिचर्चा में शामिल हुए रोटरी क्लब असिस्टेंट गवर्नर पंडित संजय दुबे

संतान पैदा करना किसी भी दंपत्ति के जीवन का बेहद खूबसूरत और महत्वपूर्ण निर्णय आज दिनांक को निसंतान दंपत्ति के लिए एक परिचर्चा सभा आयोजित इंदिरा आईवीएफ संस्थान लिंक रोड में किया गया जिसमें रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर श्री संजय दुबे एवं डॉक्टर आरती पांडे ENT विशेषज्ञ सिम्स बिलासपुर एवं डॉ मधु मिश्रा शिशु रोग विशेषज्ञ बिलासपुर एवं डॉक्टर नीरज तिवारी यूरोलॉजिस्ट बिलासपुर उपस्थित रहे आज की भागदौड़ वाली व्यस्त जिंदगी में इंसान की खान पान रहन सहन और बहुत चीजों में बदलाव आ चुकी है जिसके कारण दंपतियों में संतान प्राप्त होने में विलंब हो रहा है या बहुत सारी समस्याएं दिखाई दे रही है इन सारी बातों को लेकर आज शहर के विभिन्न क्षेत्र के डॉक्टर एवं विशिष्ट समाजसेवियों के साथ एक परिचर्चा की सभा आयोजित की गई उक्त सभा की शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ एवं आगंतुक अतिथियों को पुष्पगुच्छ के साथ किया गया इस परिचय से सभा में लाभार्थी भी उपस्थित थे उक्त सभा में उपस्थित डॉक्टर आरती पांडे ENT स्पेशलिस्ट सिमस बिलासपुर ने कहा संतान को जीवन में लाने का निर्णय एक दंपत्ति के जीवन को बदल देता है यह अलग एवं सुखद अनुभव होता है जो माता-पिता दोनों के लिए बहुत जरूरी है मां के गर्भ में शिशु के नन्हे पैरों का वह पहला स्पर्श जो दिल में एक छाप छोड़ जाता है एक दंपति के लिए संतान के जन्म से जुड़ा हर एक पल एक अलग अनुभूति होती है संतान माता-पिता के जीवन में आशा की किरण लेकर आता है जैसे उनके जीवन में कुछ नया और अनुपम होने वाला है इस कड़ी में हमारे समाज एवं चिकित्सा व्यवस्था में बहुत उन्नत आधुनिक व्यवस्थाएं आ चुकी है हमें उन सारी चीजों को अपनाने चाहिए इससे समस्या समाधान हो सकती है

संजय दुबे असिस्टेंट गवर्नर रोटरी क्लब ने कहा लोगों में जागरूकता अपने जीवन की शैली को परिवर्तित करने के लिए नियमित डॉक्टरों का सलाह लेना चाहिए और इन सारी समस्याओं को दूर करना चाहिए आज आधुनिक समाज के पुराने जितने भी कुसंस्कार प्रथा थे या कहावत थे वह आधुनिक चिकित्सा प्रणाली द्वारा हर संभव उन सारे बातों को ठुकराया जा सकता है एवं अपने जीवन में खुशियां लाई जा सकती है डायरेक्टर इंदिरा आई वी एफ के प्रभारी डॉ नूपुर तिवारी ने कहा आज उनके संस्था का तीसरा साल पूरा हो गया है इस अवसर पर इस परिचर्चा का आयोजन किया गया उन्होंने यह भी कहा जो माता-पिता निसंतान से दुखी है और लंबे अरसे से परेशान हैं इंदिरा आईवीएफ उनकी सहायक साबित हो सकती है संस्था हमेशा उनका मदद करने के लिए खड़ा है इस परिचर्चा सभा में उपस्थित लाभार्थी माता-पिता अपनी अनुभवों को साझा किए एवं उन्होंने यह भी कहा डॉक्टर हमारे लिए भगवान है हमने अपनी उम्मीद छोड़ दी थी पर बिलासपुर जैसे शहर में इस तरह का सुविधा प्राप्त होना हमारे लिए गौरव की बात है उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों को धन्यवाद ज्ञापित किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!