
यूनुस मेमन

नकली पुलिस और खनिज अधिकारी बनकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली और लूटपाट करने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने अंततः मामला दर्ज कर लिया। रायगढ़ की सुष्मिता देवांगन का ट्रक चलाने वाला झारखंड के पलामू जिले का रहने वाला उमेश राम हर दिन रायगढ़ से कोयला लेकर लोखंडी के कोल वाशरी आता है। गुरुवार की रात भी वह दो अन्य ड्राइवरों के साथ कोयला लेकर रायगढ़ से लोखंडी जा रहा था । तुर्काडीह पूल क्रॉस करने के बाद उनके ट्रक को कार सवार युवकों ने रोका, जिन्होंने खुद को पुलिस और माइनिंग विभाग का फील्ड अफसर बताते हुए कोयले में मिलावट करने के नाम पर तीनों से एक -एक लाख रुपये की मांग की। इसी दौरान उन्होंने ट्रक चालकों से 21 हज़ार रुपये लूट लिए।

पूछताछ के दौरान ट्रक चालकों ने ट्रांसपोर्टर से बात करवाया, जिन्होंने कोयले की बिल्टी होने की बात कही। इसके बाद भी कथित पुलिसकर्मी और माइनिंग अफसर ट्रक जब्त करने और कोयले को राजसात करने की धमकी देते रहे। जिसके बाद ट्रांसपोर्टर ने उनके साथ 2 लाख रुपए देने का सौदा तय किया और उन्हें मिलने तुर्काडीह पुल बुलाया।
शुक्रवार की दोपहर ट्रांसपोर्ट पुलिसकर्मी और माइनिंग अफसर से मिलने पहुंचे । यह लोग भी अलग-अलग तीन कार में वसूली करने पहुंचे थे लेकिन ट्रांसपोर्टर और उनके साथियों की संख्या अधिक देखकर 3 कार में युवक भाग निकले। ट्रांसपोर्टर ने पकड़ने के लिए उनका पीछा किया तो एक कार कोनी थाने में घुस गई , जिससे उतर कर युवक फरार हो गया। ट्रांसपोर्टर और चालको ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन इसी दौरान थाने में एक महिला पहुंची जिसने खुद को पुलिस वाली बताया और थाने में खड़ी कार को अपना बताकर ले जाने की बात कहने लगी।
इस बीच मामला बढ़ने के बाद कोनी पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, तो वहीं पुलिस का कहना है कि थाने पहुंची महिला के नाम कार रजिस्टर्ड है लेकिन वो लूट में शामिल नहीं थी। फिलहाल पुलिस अज्ञात लुटेरों की तलाश कर रही है।
