
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–15.9.22

पखांजुर,,,
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम 26 में विशाल फुटबाल प्रतियोगीता का आयोजन किया गया है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पखांजुर तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष दे खेल का शुभारंभ भारत माता के छाया चित्र में द्वीप प्रज्जलित कर खेल को सुभारम्भ किया गया,साथ मे राज गीत गाकर खेल का सुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया।
क्षेत्र में सबसे बड़ा फुटबाल खेल इस गांव में होता है, कहने के लिए ज्यादातर गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है पर सबसे बड़ा खेल पीव्ही 26 में हर वर्ष कराये जाते है।जिसमे ग्राम कल्याण समिति,ग्राम पंचायत का मुख्य भूमिका रहता है।
आज सुभारम्भ के दौरान प्रथम मैच गोंडाहूर और पीव्ही 32 के बीच खेला जायगा, इस प्रकार से दिनांक15 सितंबर से लेकर 02 ऑक्टोबर तक ये प्रतियोगिता चलेगी।कुल 29 टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है।स्वामी विवेकानंद ब्लाक स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के नाम से इस खेल का आयोजन किया जाता है।आज के इस फुटबाल महाकुम्भ के प्रारंभ में स्कूल के बच्चे द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया एवं आस पास के ग्रामो के ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे।पीव्ही 18- 19 और 20 के ग्राम प्रेजिडेंट भी उपस्थित थे।नन्हे मुन्ने स्कूल के बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य का भी प्रदर्शन किया गया है।
