
आलोक मित्तल

संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में लापरवाही से होने वाली मौतो का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा । बुधवार को इलाज के दौरान 19 वर्षीय युवती ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही और संसाधनों की कमी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। बताया जा रहा है कि बिलासपुर के कोनी क्षेत्र में रहने वाली रानू सोनवानी की तबीयत बिगड़ने पर उसे सिम्स में भर्ती किया गया था। इस सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में दावे के बावजूद मरीज को ऑक्सिजन सपोर्ट नहीं मिल पाया। तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। अब परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं । उनका कहना है कि सही समय पर डॉक्टर चेकअप करने नहीं पहुंचे, जिस कारण 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। आपको बता दें कि इससे पहले भी यहां ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिसमें सिम्स के चिकित्सकों का अमानवीय चेहरा सामने आया है।

