

अभी वर्तमान में जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमति पारूल माथुर के द्वारा समुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत आपकी पुलिस आपके वार्ड अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत महोदया के मार्गदर्शन में सकरी सामुदायिक भवन बटालियन रोड में राजेंद्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला बिलासपुर के मुख्त अतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में सुरेश टंडन पार्षद वार्ड क्रमांक 03 सकरी. श्री रमेश कौशिक सरपंच ग्राम सम्बलपुरी श्री शत्रुहन सूर्यवंशी सरपंच ग्राम देवरीकला श्री पौरूष पुरे निरीक्षक थाना प्रभारी सकरी श्री सुनील तिर्की निरीक्षक यातायात बिलासपुर, श्री प्रसाद सिन्हा उप निरीक्षक सायबर सेल बिलासपुर एवं सकरी और आसपास के गांवों के आम नागरिक सम्मिलित हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा “आपकी पुलिस आपके वार्ड” अभियान एवं सामुदायिक पुलिसिंग के संबंध में आम जनता को जागरूक किया गया । आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई जो पुलिस विभाग से संबंधित किसी प्रकार की कोई गंभीर शिकायत आम जनता के द्वारा नहीं बताया गया क्षेत्र में बाजार एवं अन्य आम जगहों पर शराब सेवन कर जमावड़ा लगाने बाजार में अव्यवस्था, आम सड़क में अवरोध और मवेशियों के बैठने से होने वाली सामान्य समस्याओं के संबंध में बताया गया जिस पर उचित कार्यवाही कर समस्या के निराकरण करने के संबंध में आश्वासन दिया गया एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) द्वारा आम जनता के द्वारा शिकायत करने के संबंध में जारी मोबाइल नंबर के संबंध में जानकारी दी गई ।
