बिलासपुर में महिलाओं को जाल में फंसा कर अश्लीलता फैलाने वाले बार और क्लब के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही

बिलासपुर में नियम कायदों को ताक पर रखकर बार और क्लब का संचालन किया जा रहा है । यहां रात डेढ़ और 2:00 बजे तक बार खुले रहते हैं, जहां युवक युवतियां नशे में धुत्त होकर डांस फ्लोर पर थिरकते हैं, तो वहीं यहां से निकलने वाली लड़कियों पर हर वक्त खतरा मंडराता है। लेकिन इन्हीं लड़कियों को चारा बनाकर ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा है। पिछले दिनों तंत्रा बार द्वारा हर बुधवार को युवतियों की फ्री एंट्री और उन्हें अनलिमिटेड शॉट्स मुफ्त दिए जाने के पोस्टर जारी किए गए, जिसे लेकर पूरे शहर में आक्रोश देखा गया। शिकायत गृह मंत्री तक पहुंची तो उन्होंने बिलासपुर में बैठक लेकर पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके बाद पुलिस की नींद टूटी।

इधर नारी शक्ति टीम ने आरोप लगाया कि बिलासपुर के बार संचालकों के द्वारा शराब के साथ अश्लीलता परोसी जा रही है। युवतियों को मुफ्त में शराब पिलाकर उन्हें नशे का आदि बनाया जा रहा है, तो वहीं उन्हें किसी चारे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। लड़कियों के लिए फ्री शॉट के ऑफर दिए जा रहे हैं । इसे द्विअर्थी शब्द बताया गया। कहा गया कि इसका इस्तेमाल जहां शराब के लिए होता है तो वही जिस्मफरोशी में भी इसी शब्द का इस्तेमाल होता है। इसे महिलाओं के लिए बेहद आपत्तिजनक बताते हुए नारी शक्ति टीम द्वारा सिविल लाइन और तार बाहर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लाइसेंस आदि की वैधता की जांच की।
बार संचालकों को पता है कि यहां भीड़ शराब पीने नहीं बल्कि छोटे-छोटे कपड़े पहने यूतियों के साथ मौज मस्ती करने आती हैं। यह अधिकांश युवतियां वह होती है जो अन्य शहरों से यहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने आती है। उन्हें लुभाने के लिए इस तरह के ऑफर जारी किए जा रहे हैं जो उनके साथ कभी भी किसी दुर्घटना की वजह बन सकते हैं। वैसे भी महिला अपराधों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

बताया जा रहा है कि बिलासपुर में एमिगोस बार और तंत्रा बार के संचालक एवं मैनेजमेंट द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से महिलाओं का अश्लील एवं कामोत्तेजक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें उन्हें प्रलोभन देते हुए अश्लीलता एवं अपराधी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा था । जिस पर गृह मंत्री ने भी नाराजगी जताई थी, तो वही अलग-अलग संगठनों ने भी इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने धारा 79, 294, 3(5) आईटी एक्ट की धारा 67, धारा 6 आदि के तहत मामला दर्ज किया और फिर पुलिस टीम ने तंत्रा एवं एमिगोस बार में रेड कार्रवाई की, जहां से महिलाओं से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट और अन्य सामग्री जप्त की गई।

पुलिस ने कहा कि बिलासपुर में महिला और बच्चों के विरोध हो रहे अपराध पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है और एसपी के निर्देश पर अवैध नशे के कारोबार एवं सामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसी जाएगी । इधर मंगला चौक स्थित तंत्रा बार पर रेड कार्यवाही के बाद तारबाहर पुलिस की टीम लिंक रोड स्थित एमिगोस बार पहुंची, जहां दस्तावेज और मोबाइल आदि की जांच कर उन्हें सील किया गया। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्ड भी जप्त किए गए हैं। चकरभाठा सीएसपी अमितेश सिंह के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई। पिछले दिनों जिस तरह के पोस्टर जारी किए गए थे उसे लेकर तमाम सामाजिक संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। यह कार्रवाई इस वजह से हुई। खास कर टीम नारी शक्ति की बहनों ने आगे बढ़कर मामले में एफआईआर दर्ज कराया और सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में भी महिलाओं को लेकर इस तरह की आपत्तिजनक गतिविधियों पर इसी तरह विरोध दर्ज कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!