
यूनुस मेमन

किसी अपराध को अंजाम देना गैरकानूनी है, लेकिन अपराधी को आम लोगों द्वारा सजा देना भी उतना ही गैर कानूनी है। 11 सितंबर की शाम 5:00 बजे नवाडीह सीपत में ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 S 0209 का चालक शराब पीकर लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था जिस कारण दुर्घटना हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेलर चालक की जमकर पिटाई कर दी। ट्रक चालक द्वारा इसकी शिकायत थाने में किए जाने के बाद पुलिस ने धारा 307 , 34 के तहत नवाडीह निवासी अजय सिदार, गणेश गुप्ता और बल्लू रजक को गिरफ्तार किया। दुर्घटना के बाद अक्सर लोग चालक की पिटाई शुरू कर देते हैं ऐसा करना उनके खुद के लिए मुसीबत की वजह बन सकती है।
