
आलोक मित्तल

मिशन 2023 की तैयारी में भाजपा पूरी तरह जुट चुकी है
प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बदलने के बाद अब भाजपा नई टीम बनाने में जुट गई है। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति से प्रदेश पदाधिकारियों, मीडिया, सोशल मीडिया एवं आईटी सेल संयोजकों, प्रदेश प्रवक्ताओं, प्रदेश मोर्चा अध्यक्षों, संभागीय प्रभारी की घोषणा कर दी है। सूची में युवाओं को मौका दिया गया है ।कुछ पदाधिकारियों को पुराने पदों से प्रमोट किया गया है तो कुछ को प्रमुख मोर्चा के पदों से हटाकर दूसरी जिम्मेदारियां दी गई है। खास बात यह है कि अधिकांश बड़े चेहरो से भाजपा ने किनारा कर लिया है। युवा मोर्चा मैं अमित साहू को हटाकर आदिवासी चेहरे रायगढ़ के रवि भगत को जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व आईएस ओपी चौधरी संगठन में मंत्री से महामंत्री बना दिए गए हैं। मीडिया का जिम्मा अब सीए अमित चिमनानी संभालेंगे । वहीं आईटी सेल प्रमुख सुनील पिल्लई बनाए गए हैं। जिन नेताओं को हटाया गया है उनमें खूबचंद पारख मोतीलाल साहू लता उसेंडी अंजू राजपूत राकेश यादव उषा टावरी संध्या परगनिया गौरीशंकर अग्रवाल, सुभाष राव, छगन मुद्रा मनीष ठोक देब जैसे कई नाम शामिल है। अंदाजा लगाया जा रहा था कि नए प्रदेश अध्यक्ष अपनी नई टीम बनाएंगे, अब जिसमें आर एस एस का प्रभाव साफ नजर आ रहा है। संगठन में मौजूद चेहरों और पूर्व प्रत्याशियों को लेकर प्रदेश में जो नाराजगी थी उसे दूर करने के मकसद के साथ यह बदलाव किया जा रहा है। अगले चुनाव में भाजपा कोई जोखिम लेना नहीं चाहती। नए चेहरों और उनके जोश का पूरा इस्तेमाल करने की रणनीति के तहत भाजपा ने कार्यकारिणी में बदलाव किया है।प्रदेश स्तर में हुए बदलाव के बाद अब जिला स्तर पर भी बदलाव तय है। पार्टी में कई सालों से कब्जा जमाए कई बड़े चेहरो को किनारे किया जा सकता है।
देखिए लिस्ट


