

आलोक मित्तल

रायपुर से रेणुकूट जा रही बस कोरबा में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई जिनमें 2 बच्चे और 2 महिलाएं भी शामिल है, जबकि 12 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। हादसा बांगो थाना क्षेत्र में हुआ है। रॉयल ट्रांसपोर्ट की लग्जरी बस स्लीपर कोच देर रात रायपुर से रेणुकूट के लिए रवाना हुई थी। तड़के करीब 4:00 बजे कोरबा के पौड़ी उपरेड़ा में नेशनल हाईवे क्रमांक 130 पर मड़ई के पास सड़क किनारे खड़े टेलर से तेज रफ्तार बस जा टकराई। इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। एक तरफ से बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । उस दौरान अधिकांश यात्री नींद में थे। हादसे के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई। सुबह होने पर लोगों को इसकी जानकारी हुई ।हादसे में 7 लोगों की जान चली गई है। वहीं घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल कोरबा ले जाया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस सड़क हादसे पर संवेदना प्रकट की है।