

चौकी खुड़िया में प्रार्थी द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने की शंका की रिपोर्ट पर धारा 363 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं पता तलाश शुरू किया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना एवं साईबर सेल के विश्लेषण से नाबालिक अपहृता एवं आरोपी राजकुमार शाक्य ग्राम गुढाना, तहसील दातागंज, जिला बदायूं (उत्तरप्रदेश) में होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर जाकर दबिश देकर नाबालिक अपहृता को आरोपी राजकुमार शाक्य के कब्जे से बरामद किया गया एवं आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया। अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया एवं मामले में धारा 366, 376 भा.द.वि. 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी सउनि हेतुराम वर्मा, प्रधान आरक्षक 177 मुकेश कुर्रे, आरक्षक 121 ईश्वर साहू, महिला आरक्षक 390 ठामिनी यादव एवं साईबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
