
आलोक

जांजगीर-चांपा की रहने वाली 22 वर्षीय कॉलेज गर्ल सिविल लाइन क्षेत्र में पेइंग गेस्ट रहकर पढ़ाई कर रही है। जांजगीर-चांपा जिले के ही बारहद्वार के डेड़ागढ़ निवासी मनीष साहू से उसका 3 साल पहले प्रेम संबंध था। युवती का दावा है कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया लेकिन अब भी मनीष साहू उस पर अपना हक जताता है, इसीलिए बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे मनीष जबरन उसके कमरे में घुस आया और युवती पर किसी और लड़के से बात करने का आरोप लगाते हुए ऐसा करने से मना किया। इतना ही नहीं गुस्से में आकर मनीष ने युवती की पिटाई कर दी और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। इस घटना से युवती 2 दिनों तक दहशत में रही, फिर उसने इसकी जानकारी अपने भाई को दी जिसकी मदद से उसने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट लिखाई है। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी मनीष साहू के खिलाफ मारपीट और मोबाइल तोड़ने का मामला दर्ज किया है लेकिन अब युवती कह रही है कि मनीष साहू ने उसके साथ जबरन संबंध बनाने की भी कोशिश की । ब्रेकअप के बावजूद एक्स गर्लफ्रेंड पर हक जमाने के इस अजीबोगरीब मामले में पुलिस आरोपी को जल्द ही पकड़ने का दावा कर रही है।
