सहयोग फाउंडेशन एवं स्वयंसिद्धा फाउंडेशन की पहल: 112 बच्चों को वितरित किए गए स्वेटर


बिलासपुर।
कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद बच्चों को राहत देने के उद्देश्य से सहयोग फाउंडेशन एवं स्वयंसिद्धा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत शासकीय प्राथमिक शाला तारबहार में की गई, जहां विद्यालय के 112 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए।


कार्यक्रम का उद्देश्य केवल बच्चों को ठंड से बचाना ही नहीं, बल्कि उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना भी रहा। फाउंडेशन पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जो बच्चों के सपनों को नई दिशा दे सकती है और उनके भविष्य को बेहतर बना सकती है।


स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में भरोसा साफ झलक रहा था। आयोजन के दौरान यह संदेश दिया गया कि बच्चों का बेहतर भविष्य आज नहीं, बल्कि अभी से तैयार होता है और इसके लिए समाज के हर वर्ग की सहभागिता जरूरी है।
कार्यक्रम में स्वयंसिद्धा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री चंचल सलूजा, सहयोग फाउंडेशन से श्रीमती किरण सिंह, प्रधान पाठक श्रीमती पूजा तिवारी, शिक्षिका श्रीमती ईश्वरी अय्यर, श्रीमती माधुरी निर्मलकर, श्रीमती शिखा रॉबिन्स एवं श्रीमती राजिम खुटले विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने बच्चों को स्वेटर वितरित कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया।


आयोजकों ने कहा कि यह पहल केवल वस्त्र वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों के सपनों को ठंड और अभाव से बचाने का एक प्रयास है। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!