
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–10.9.22

पखांजूर,,,,
आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई पखांजूर के कार्यकर्ताओं द्वारा वीर गेंद सिंह महाविद्यालय पखांजूर मैं छात्रों की समस्याओं को देखते हुए महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम बीए, बीकॉम,बीएससी के विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय में 30-30 सीट की वृद्धि कराने के लिए अंतागढ़ विधायक अनुप नाग के नाम पखांजूर स्थित विधायक कार्यालय मैं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज साहा को ज्ञापन सौंपा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन पखांजूर के छात्र नेता विक्रम मल्लिक द्वारा कहां गया कि पखांजूर क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर पढ़ाई करने वाले छात्रों की संख्या अधिक है लेकिन यहां मात्र एक कॉलेज होने के कारण छात्र छात्राओं को रेगुलर पढ़ाई करने के लिए सीट की कमी होने के कारण या तो शहर जाना पड़ता है या प्राइवेट कॉलेज करना पड़ता है पखांजूर क्षेत्र एक कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण यहां के लोग अपने बच्चों को शहर में पढ़ाने में असमर्थ है लेकिन किसी तरह से भी अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए उन्हें शहर भेज देते हैं क्यों कि पखांजूर महाविद्यालय में सीट की कमी से बच्चो का एडमिशन नही होती,अगर पखांजूर महाविद्यालय में सीट की वृद्धि होती है तो क्षेत्र के छात्र छात्राओं को दूरदराज जाने की जरूरत नहीं होगी और वह अपने ही क्षेत्र में पढ़ाई कर सकेंगे जिससे उनकी पढ़ाई में आने वाले खर्च भी ज्यादा नहीं होगा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज साहा ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा महाविद्यालय की समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द किया जाएगा ।ज्ञापन देने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठ एनएसयूआई के पखांजूर कार्यकर्ता विक्रम मल्लिक राजेश विश्वास ,साहिल विश्वास ,चिरंजीत फकीर, विक्रम घरामी, रोहित दास, शुभम सरकार, पिंटू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
