
यूनुस मेमन

सेंदरी मोड़ के पास बस और कोयले से भरे ट्रेलर में आमने सामने से टक्कर हो गई। रात करीब 2:30 दीपका की ओर से कोयला भरकर आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 R 2135 की बिलासपुर से कोरबा की ओर जा रही बस क्रमांक यूपी 63 बीटी 0051 से टक्कर हो गई। दोनों ही वाहन अत्यधिक तेज गति से चल रहे थे। टक्कर इतनी भयानक थी कि इससे ट्रेलर मौके पर पलट गयी और ट्रेलर चालक औरंगाबाद बिहार निवासी मुकेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वही इस हादसे में बस में सवार 3 यात्रियों को भी चोट पहुंची, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से सिम्स लाया गया। सूचना पाकर कोनी पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई थी।


