
यूनुस मेमन

सीपत क्षेत्र की नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर उसे भगा ले जाने और फिर उसका बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने मोहरा निवासी 27 वर्षीय चंद्रहास भोई को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र की नाबालिक लड़की बिना किसी को बताए घर से गायब हो गई थी। पता चला कि कोई व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया है। परिजनों ने इसकी शिकायत सीपत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण और बलात्कार के साथ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। संदेही का मोबाइल नंबर प्राप्त कर पुलिस ने सर्विलांस के जरिए उसका लोकेशन पता किया ।चंद्रहास भोई का लोकेशन महाराष्ट्र के पुणे में मिला, जिसके बाद एक टीम पुणे पहुंची और वहां चंद्रहास के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया। पता चला है कि इस बीच चंद्रहास लगातार उसके साथ दैहिक संबंध स्थापित कर रहा था। इसलिए अपहरण, बलात्कार के साथ 4,6 पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
