
यूनुस मेमन

आज से गुप्त नवरात्र आरंभ हुआ है ।शक्ति के उपासक वर्ष में चार नवरात्र मनाते हैं। दो प्रगट और दो गुप्त । इन्हीं में से एक गुप्त नवरात्र का आरंभ रविवार से हो रहा है। माघ गुप्त नवरात्र रविवार 22 जनवरी 2023 से आरम्भ हो रहा है। इस अवसर पर रतनपुर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर में भी विभिन्न अनुष्ठान हो रहे है।

रविवार सुबह 7:30 बजे से 10:00 बजे तक घटस्थापना, ज्योति कलश प्रज्वलन, देवी षोडशोपचार पूजन और दुर्गा सप्तशती आदि का पाठ किया गया। गुप्त नवरात्र पर तंत्र साधना और गुप्त विद्या के उपासक विशेष रूप से आदिशक्ति मां महामाया की पूजा अर्चना करते हैं। रविवार 29 जनवरी माघ शुक्ल अष्टमी को महा अष्टमी के अवसर पर प्रातः 8:00 बजे यज्ञ वेदी पूजन महा अष्टमी हवन और दोपहर 1:00 बजे पूर्णाहूती के साथ यज्ञ शांति पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। 30 जनवरी सोमवार को महा नवमी पूजन दोपहर 11:00 बजे किया जाएगा। राजषी नैवेद्य अर्पित करते हुए कन्या भोज ब्रह्म भोज का आयोजन भी इसी तिथि पर होगा। 30 जनवरी को गुप्त नवरात्रि संपन्न होगा। गुप्त नवरात्रि के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु महामाया मंदिर दर्शन और पूजा करने पहुंचे। रविवार होने के कारण यह भीड़ अधिक रही।
