
आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर पुलिस एक तरफ रात में गस्त कर अपराध पर अंकुश लगाने का कोशिश कर रही है वहीं दूसरी ओर अपराधियों का हौसला पस्त होने का नाम नहीं ले रहा। लगातार एक के बाद एक वीडियो सामने आने से इसी बात पर मुहर लग रही है। गुरुवार शाम को एक और वीडियो वायरल हो गया। बिलासपुर के हृदय स्थल राजीव प्लाजा पुराना बस स्टैंड में जिला अस्पताल की ओर वाले गेट में जय महाकाल साउथ इंडियन दोसा इडली कॉर्नर संचालित किया जाता है। गुरुवार शाम को यहां दो बदमाश डोसा खाने पहुंचे थे जो चटनी मांग- मांग कर बार-बार दोसा दुकान संचालक को परेशान कर रहे थे। जब उसने टोका तो फिर दोनों भड़क गए और फिर उससे विवाद करने लगे।

कुछ ही देर में उन्होंने अपने और साथियों को बुला लिया, जिन्होंने लात घूंसों से दोसा दुकान संचालक रोहित सारथी निवासी चिंगराजपारा की पिटाई शुरू कर दी। बदमाश उसे घसीटते हुए दुकान के बाहर ले आए, यहां मौजूद भीड़ ने बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन बदमाशों की संख्या अधिक होने से वे भी बेबस नजर आए। डोसा दुकान संचालक की पिटाई करने के बाद बदमाश आराम से चलते बने ।बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले सभी तार बाहर क्षेत्र के आदतन बदमाश है जिन्हें इलाके के लोग पहचानते हैं। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा वाकया कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर भी तैरने लगा। बताया जा रहा है कि बाद में मारने वालों के डर से रोहित सारथी ने थाने में रिपोर्ट लिखाने से ही इनकार कर दिया लेकिन पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए दोषियों की तलाश और कार्यवाही की बात कही है।

