

बिलासपुर, 20 सितंबर 2025।
नवरात्रि पूर्व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को धारदार तलवार के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी शिवांश उर्फ शिवा पाण्डेय (उम्र 18 वर्ष, निवासी बंधवापारा) तलवार लेकर महिला को धमकाते हुए दौड़ा रहा था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और तलवार जप्त की।
आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
सरकंडा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों से पहले क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
