पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

ईरापानार में स्थापित होगा दूध डेयरी, ग्रामीणों की मांग पर विधायक की घोषणा

महिला संगठन सहित ग्रामीणों के लिए 5-5 लाख से बनेगा दो सामुदायिक भवन, विधायक ने की घोषणा

पानी की समस्या को दूर करने के लिए 5 गांवो में बोरिंग निर्माण की भी विधायक ने दी स्वीकृति

पखांजूर-
अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने कलेक्टर चंदन कुमार, एसपी, जिला पंचायत सीईओ की मौजूदगी में गुरुवार को बांदे क्षेत्र के अतिसंवेदनशील क्षेत्र ग्राम पंचायत ईरपानार में जनचौपाल का आयोजन करवाया जहां उन्होंने वहां के ग्रामीणजनों से भेंट-मुलाकात की। विधायक नाग ने इस दौरान जनचौपाल में ग्रामीणों की व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं, मांगों से रूबरू हुए। उन्होने कहा कि पूरे परलकोट क्षेत्र के साथ-साथ इस ईरापानार पंचायत से मेरा इन तीन वर्षो में बहुत ही गहरा नाता रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए पुरानी यादें भी साझा किए।

इस दौरान विधायक नाग ने कहा कि मैं आज आपके बीच आपके सुख दुख व समस्या को जानने आया हूं। किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत या सामूहिक समस्या हो तो उसे मुझे बताए। यदि कोई अधिकारी कर्मचारी आपके काम को नहीं कर रहे हैं, उसे भी बताए। मौका स्थल में उनका तुरंत निराकरण किया जाएगा । इस दौरान सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मेरे साथ अभी उपस्थित है, आप निसंकोच मुझे बताए।

विधायक नाग से ग्रामीणों ने गांव में अपने सुख-दुख के कामों के लिए सामुदायिक भवन, विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों ने पानी की समस्या से निजात पाने के लिए बोरिंग व्यवस्था सहित अन्य कई मांग की। उन्होंने यहां ग्रामीणों से लंबी चर्चा करते हुए सभी की मांगों को ध्यान से सुना। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य होंगे और लोगों की शिकायतों और समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा ।

विकास कार्यों की विधायक ने की घोषणा

विधायक नाग ने ग्रामीणों की मांग पर ईरपानार में दूध डेयरी की स्थापना, महिला संगठनों की मांग पर उनके लिए 5 लाख रुपए का सामुदायिक भवन, ग्रामीणों की मांग पर गांव के लिए भी 5 लाख रुपए का सामुदायिक भवन और वृद्ध एवं विधवा पेंशन की समस्याओं को दूर करने के लिए कलेक्टर को सभी पात्र लोगो के आवेदनों को पुनरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया ।

विधायक ने जन चौपाल में उपस्तिथ ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के समुचित विकास के लिए हरसंभव पहल होगी । उन्होंने चर्चा करते हुए ग्रामीणों को यह भी बताया कि उन्होने जो भी जनता से वादे किए है उन सभी वादों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ सरकार द्वारा पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। किसानों से किए गए वादा पूरा करते हुए किसानों को कृषि ऋण माफ किए।

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी परिवारों को भरपेट भोजन मिले, इसके लिए गरीबी रेखा की अनिवार्यता समाप्त कर सार्वभौम पीडीएस योजना से जोड़ते हुए राशन कार्ड बनाया गया। 25 सौ रूपए में धान का भुगतान करने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना बनाई गई।

अब प्रदेश के भूमिहिन कृषि मजदूर के जीवन स्तर को उठाने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना प्रदेश में शुभारंभ किया गया । इस योजना के तहत अब राज्य के सभी भूमिहीन कृषि मजदूरों को हर वर्ष 7 हजार रूपए दिए जाएंगे।

ये रहे मौजूद

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, विधायक प्रतिनिधि टुलू भट्टाचार्य, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष इंद्रजीत विस्वास, संतोष कीर्तनिया, सुप्रकाश मल्लिक, सरपंच जानकी बाई नरेटी, कन्नो बाई मट्टामी, दुर्गू राम नरेटी, हर्षित दास, अनिमेष चक्रवर्ती, अमल बड़ाई, जगदीश साहा, अजय, महादेव कुंडू, रवि सरकार, सूजन कविराज, संजय विस्वास, भगीरथ हालदार, संतोष विस्वास, खगेन विस्वास, प्रभु पड्डा समेत क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण, महिलाएं, युवा वर्ग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!