

जिला पुलिस मुंगेली द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के संवाद सभाकक्ष में विवेचकों हेतु विवेचना के स्तर में सुधार, विवेचना में आने वाले व्यवहारिक दिक्कतों, नवीन न्याय दृष्टांतों, कानून में संशोधनों के संबंध में जानकारी प्रदाय करने हेतु विवेचना संबंधी कार्यशाला का आयोजन जिला सत्र न्यायालय के न्यायाधीशाें की गरिमामय उपस्थिति में किया गया । जिनके द्वारा सरल एवं सहज शब्दों में कानूनी प्रक्रियाओं, नियमों एवं निर्देशों के सबंध में जानकारी दी गई। बच्चो की आयुसीमा हेतु महत्पूर्ण दस्तावेजों, नाबालिगों हेतु विहित विधि प्रक्रिया ,महिलाओं के प्रकरणों में महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी गई ।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सेमिनार में प्राप्त जानकारी का विवेचना के स्तर में सुधार हेतु उपयोग करने विवेचकों को निर्देशित किया गया
कार्यशाला में माननीय श्रीमान जिला सत्र न्यायाधीश महोदय श्री अरविंद सिन्हा, , विशेष न्यायाधीश (पाक्सो) श्री पी.एस. मरकाम,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री बलराम देवांगन प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती श्रुति दुबे एवं श्री लोकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं जिले के थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी तथा विवेचकगण उपस्थित हुए।