
आकाश दत्त मिश्रा

अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छग शासन सदस्य,महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव,अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष,हिन्द सेना महिला ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गुजरात विधानसभा चुनाव अहमदाबाद लोकसभा मुख्य पर्यवेक्षक रत्नावली कौशल ने नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के समक्ष भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोबर और गोमूत्र से किसानों के लिए अमृत बनाने के कार्य को अंजाम देने में लगे हुए हैं,ऐसा अद्भुत और प्रभावी कार्य किसी अन्य राज्य में हो रहा है, ऐसा तो बिल्कुल भी नजर नहीं आता।
रत्नावली कौशल ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के हित में चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर विशेष रूप से फोकस किया! रत्नावली ने श्री वेणुगोपाल को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की दशा दिशा और वहां के रहवासियों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए दूरगामी परिणाम देने वाली योजनाएं बनाई एवं उनका प्रभावी क्रियान्वयन आरंभ किया है,श्री बघेल ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं, वनवासियों, युवाओं, अनुसूचित जाति के लोगों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, पशुधन, लघु व मध्यम उद्योगों के समग्र उत्थान के लिए दूरगामी योजना एवं कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं,इन योजनाओं और कार्यक्रमों के चलते छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लोगों का जीवन स्तर तेजी से ऊंचा उठ रहा है,लोगों की आमदनी में काफी इजाफा हुआ है,छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में तेज गति से तरक्की कर रहा है।
सुश्री कौशल ने श्री वेणुगोपाल के समक्ष भूपेश बघेल सरकार की गोधन न्याय योजना का विशेष उल्लेख किया,उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री व नेता भले ही टॉयलेट का पानी बेचकर 300 करोड़ रु. कमाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो गोवंश के गोबर और गोमूत्र से किसानों के लिए अमृत बनाने का उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं,रत्नावली कौशल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विशेष कार्यक्रम चलाकर किसानों एवं पशुपालको से उनके गोवंश का गोबर एवं ₹4 प्रति लीटर की दर से गोमूत्र खरीदने का काम शुरू किया है, श्री बघेल के मार्गदर्शन में गोबर से जैविक खाद, दीपक व अन्य उपयोगी चीजों तथा गोमूत्र से कीटनाशक का निर्माण किया जा रहा है,ये वस्तुएं आम लोगों तथा किसानों को किफायती दर पर कीटनाशक मुहैया कराया जा रहा है, छत्तीसगढ़ ऐसा सराहनीय पहल करने वाला देश का पहला राज्य है,इस पहल के चलते जहां कृषि उपजों की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है, वही कृषि पर लागत काफी कम होती जा रही है तथा किसानों की आमदनी में बड़ी वृद्धि हो रही है! सुश्री कौशल ने श्री वेणुगोपाल को बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐसा पहला राज्य बना दिया है,जिसने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी की कल्पना व सपनों को साकार करते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना का संचालन शुरू किया है,इसके तहत किसानों को बड़ी हुई बोनस राशि की अंतर राशि का भुगतान किया जा रहा है, इससे किसानों में कांग्रेस के प्रति विश्वास एवं आस्था और भी मजबूत हुई है! सुश्री कौशल ने बताया कि गोधन न्याय योजना से महिलायों एवं मजदूरों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल रहा है, इस योजना से छत्तीसगढ़ के लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।
रत्नावली कौशल ने श्री वेणुगोपाल को भूपेश बघेल सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी एवं छत्तीसगढ़ के लोगों में कांग्रेस के प्रति बढ़ रहे लगाव से अवगत कराया! श्री वेणुगोपाल भूपेश बघेल सरकार के इन अनूठे एवं लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारे में जानकर खासे प्रभावित नजर आए! उन्होंने बघेल सरकार की योजनाओ तथा कांग्रेस की विचारधारा को छत्तीसगढ़ में जन जन तक पहुंचाने की नसीहत रत्नावली कौशल को दी।
