पिछले दिनों कोटा थाने के अंतर्गत गोबरीपाट में हिताची कंपनी के एटीएम में तोड़फोड़ कर रकम लूटने की कोशिश करने वाले पांच लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 28 और 29 अगस्त की रात गोबरीपाट में स्थित हिताची कंपनी के एटीएम में रात को कुछ लुटेरे लूट के इरादे से पहुंचे थे, जिन्होंने सीसीटीवी कैमरे को भी ढक दिया था। उन्होंने सब्बल और अन्य औजारों की मदद से एटीएम को तोड़ने की नाकाम कोशिश की। जब वे एटीएम लूटने में कामयाब नहीं हुए तो तोड़फोड़ कर भाग खड़े हुए। बावजूद इसके उनकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई थी , जिसके सहारे कोटा पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। इस मामले में विजय पटेल , अब्दुल रजा, असरुद्दीन खान, दिलशाद खान और उनके नाबालिक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से एटीएम में तोड़फोड़ करने के लिए उपयोग में लाए गए औजार और मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है।