
यूनुस मेमन

रतनपुर नगर पालिका परिषद रतनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। वार्ड क्रमांक 02 गांधी नगर में स्वीकृत एक आवास की पूरी राशि आहरण किए जाने के बावजूद आज तक मकान का निर्माण नहीं होने का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 02 गांधी नगर निवासी गीता बाई, पति रामशरण निर्मलकर के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आवास स्वीकृत किया गया था। आरोप है कि नगर पालिका परिषद रतनपुर कार्यालय के संबंधित ठेकेदार (निविदाकार) एवं हितग्राही की आपसी मिलीभगत से आवास की पूरी राशि फर्जी तरीके से आहरित कर ली गई, जबकि मौके पर किसी भी प्रकार का आवास निर्मित नहीं है।
इस संबंध में स्थानीय निवासी प्रदीप सिंह ठाकुर द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद रतनपुर को लिखित शिकायत सौंपी गई है। शिकायत में इसे गंभीर आर्थिक अपराध बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
आवेदक का कहना है कि यदि जांच में ठेकेदार एवं हितग्राही की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके विरुद्ध कड़ी विभागीय एवं दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए। मामले के उजागर होने के बाद नगर क्षेत्र में योजना के क्रियान्वयन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि नगर पालिका प्रशासन इस गंभीर आरोप पर क्या कार्रवाई करता है और जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं।
