
आलोक मित्तल

हाईवे पर खड़े बड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले कई गैंग सक्रिय हैं। अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ में आकर वाहनों से डीजल चोरी करने वाले ऐसे ही एक गैंग के सदस्य को हिर्री पुलिस ने पकड़ा है, जिसके पास से भारी मात्रा में डीजल बरामद हुआ है। हिर्री पुलिस को सूचना मिली थी कि डीजल चोर एक बोलेरो वाहन में घूम रहे हैं, जिसके बाद तत्काल आला अधिकारियों के साथ विमर्श कर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घेराबंदी कर बोलेरो क्रमांक एमपी 65 सी 5081 को पकड़ा, जिसमें एक हरे और नीले रंग का प्लास्टिक पाइप, एक लोहे का सब्बल एक 50 लीटर वाला डीजल भरा हुआ प्लास्टिक डिब्बा आदि मौजूद था। कुल मिलाकर चोरों के पास से 110 लीटर डीजल बरामद हुआ, जिसकी कीमत ₹10,000 से अधिक है तो वहीं चोरी में प्रयुक्त बोलेरो को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। इस मामले में अनूपपुर निवासी 19 वर्षीय लक्ष्मण प्रसाद केवट को पकड़ा गया है। माना जा रहा है कि उसके और भी साथी रहे होंगे जो भागने में कामयाब रहे।
