आलोक

घर के सामने ठेला लगाने से मना किया तो फिर नौकर ने जानलेवा हमला कर दिया। शिव टॉकीज चौक के पास महामाया कार वॉश के संचालक जसपाल सिंह भोगल और उनके भाई रणजीत सिंह भोगल का परिवार रहता है। उनके घर के ठीक बगल में कुमारी खटीक ठेला लगाती है। अक्सर वह घर के दरवाजे के पास ही ठेला लगा देती है, जिससे आने-जाने में दिक्कत होती है। एक बार फिर घर के सामने ठेला लगाने पर रंजीत सिंह भोगल ने आपत्ति जताई तो फिर कुमारी खटीक के ठेले में काम करने वाले नौकर वीरेंद्र ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इतना ही नहीं जब रात को रंजीत सिंह भोगल अपने घर लौटे तो पहले से ही घात लगा कर बैठे वीरेंद्र ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में रंजीत के गले के आसपास चोट लगी है ।जब रंजीत ने आवाज लगाई तो परिवार के सदस्य भागकर पहुंचे जिन्हें देखकर वीरेंद्र भाग खड़ा हुआ। घायल को पहले जिला अस्पताल और फिर सिम्स ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इधर इस मामले में कोतवाली थाने में वीरेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!