

यूनुस मेमन

रतनपुर पुलिस ने चोरी के दो मामलों को सुलझाते हुए चोरों को गिरफ्तार किया है। अंधियारी पारा निवासी अर्जुन सिंह और नेवस निवासी उमेश कुमार साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की तीवरता कोल वाशरी अंधेरियारी पारा से किराना सामान और नगद 3800 रु किसी ने चोरी कर लिया है ।शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस मामले में जांच कर रही थी। यह घटना 8 नवंबर और 19 फरवरी की है। इस मामले में पुलिस पहले ही तो चोरों को गिरफ्तार कर चुकी है । पुलिस को उनके एक फरार साथी की तलाश थी ।यह सूचना के बाद पुलिस ने मामले में लिप्त अभिषेक उर्फ निक्कू कश्यप, संदीप उर्फ छोटू कश्यप और प्रकाश उर्फ बवना यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
