श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर गुरु आशीष लेने पहुंचे बिलासपुर सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव शाल भेंटकर सम्मानित किया गया
श्री गुरुसिंग सभा दयालबंद मे श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश पर्व बड़ी ही श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया ,
पर्व को लेकर साध संगत में बहुत उत्साह देखा गया
पर्व हेतु विशेष तौर से श्री दरबार साहिब अमृतसर से 26 अगस्त से पधारे रागी जत्थे भाई अमनदीप सिंह एवं हजूरी रागी जत्था भाई पलविंदर सिंह जगदीप सिंह ने साधसंगत को शबद कीर्तन से निहाल किया। दयालबंद गुरुद्वारा के ग्रन्थी मानसिंह वडला ने कथा विचार किया
इस दौरान गुरुद्वारा को मनमोहक ढंग से सजाया गया था साध संगत ने बड़ी संख्या में पहुंचकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त की। समाप्ति उपरांत गुरुघर का अटूट लंगर वरताया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!