बिलासपुर के कोनी स्थित गर्ल्स हॉस्टल में चोर घुस आया और वहां रहने वाली लड़कियों के कमरे से मोबाइल पैसे और कई जरूरी सामान लेकर चलते बना। कोनी इलाके के शिवम आवासीय परिसर में अजय सिंह का गर्ल्स हॉस्टल है , यहां करीब 100 छात्राएं रहती है। इनमें से अधिकांश छात्राएं गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में पढ़ती है। 26 अगस्त की रात को सभी लड़कियां खाना खा कर सो रही थी। इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति हॉस्टल में घुस आया, जिसके बाद लड़कियों के शोर से सबकी नींद खुली। जब छात्राओं ने अपने कमरे की जांच की तो कमरे से उनके मोबाइल, पैसे पेनड्राइव और कई जरूरी सामान गायब हो गए थे, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई। पुलिस ने हॉस्टल में लगे सीसी कैमरे की जांच की तो एक शख्स हॉस्टल के अंदर आते दिखा। असल में हॉस्टल का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था, जिस वजह से चोर आसानी से हॉस्टल में प्रवेश कर गया। हॉस्टल में प्रवेश के पीछे एक वजह और भी थी कि यहां से छात्राएं होने के बावजूद उनकी सुरक्षा के लिए कोई गार्ड नहीं है। इधर हॉस्टल की छात्राओं ने सफाई कर्मी पर संदेह जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है।