

बिलासपुर, तोरवा। थाना तोरवा पुलिस ने बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई छह बैटरियां और अपराध में प्रयुक्त आई-20 कार जब्त की है।
मामले का संक्षिप्त विवरण:
रविकांत साहू निवासी दोमुहानी इंदिरा आवास, तोरवा ने 4 मार्च 2025 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनके ट्रैक्टर और अन्य ग्रामीणों के ट्रैक्टर से बैटरियां चोरी कर ली हैं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें आई-20 कार (सीजी 12 एवाई 0414) को रोककर तलाशी ली गई। कार में दो संदिग्ध व्यक्ति मिले, जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम 1. मोहम्मद जाहिद (22 वर्ष), निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, चिमनी भट्टा मस्जिद के पीछे, थाना मानिकपुर, जिला कोरबा और 2. एस. कामेश (23 वर्ष), निवासी पोड़ी बहार, कोसाबाड़ी, थाना रामपुर, जिला कोरबा बताया।
ऐसे करते थे वारदात:
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे कोरबा से बिलासपुर आकर सुनसान स्थानों में खड़े ट्रैक्टरों से बैटरी चोरी कर लेते थे और फिर उन्हें दूर किसी सुरक्षित स्थान पर छिपाकर रखते थे। बाद में ग्राहकों को तलाश कर बैटरियां बेच देते थे।
बरामद सामान:
- चोरी गई 06 नग बैटरियां
- अपराध में प्रयुक्त आई-20 कार (सीजी 12 एवाई 0414)
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
