


शराब बेचने के आरोप में जेल गया आरोपी जेल से छूटते ही वापस शराब बेचने लगा। मंगला धुरी पारा में रहने वाला 19 वर्षीय रितेश गोड़ शराब बेचने के आरोप में जेल में था। 15 दिन पहले ही वह जेल से छूट कर आया और एक बार फिर शराब बेचने के आरोप में पकड़ा गया। सिविल लाइन पुलिस ने उसके पास से 50 पाव यानी 9 लीटर देसी प्लेन शराब जप्त किया है, जिसकी कीमत ₹4000 है। शराब बेचकर हासिल ₹250 भी पुलिस ने जप्त किए हैं। आरोपी ने मंगला धुरी पारा में ईटों के बीच अवैध शराब छुपा रखा था। पुलिस ने बताया कि रितेश गोड़ उर्फ रितिक कुल पांच भाई है ।इनमें से एक भाई कुक्कू भी शराब बेचने के आरोप में वर्तमान में जेल है। उसके अन्य दो भाई भी शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुके हैं। यानी पूरा परिवार ही इस अवैध कारोबार में लगा हुआ है, जिनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से भी उनकी कार्यशैली नहीं बदल रही है।




