

बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक में बाघ के प्रवेश की खबर से दहशत देखी जा रही है। करखा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम जोगीपुर- जोगिया में 2 दिनों से बाघ देखने की पुष्टि की गई है। जिससे लोगों में दहशत है। यह इलाका मुंगेली से सटा हुआ है। ग्रामीणों को कई जगहों पर बाघ के पंजों के निशान मिले हैं। वन विभाग ने भी इलाके में बाघ होने की पुष्टि की है। इधर इन दिनों वन कर्मियों के हड़ताल पर होने की वजह से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के भरोसे ही बाघों के मूवमेंट की निगरानी की जा रही है, जिससे गांव वाले बहुत गुस्से में है। उन्होंने कहा कि अपने लाभ के लिए वन कर्मी ग्रामीणों की जान से खेल रहे हैं। जिस जगह बाद देखा गया है वह जगह बिलासपुर वन विकास निगम का है, वहीं पास में ही अचानकमार टाइगर रिजर्व का बफर जोन भी है , इसलिए माना जा रहा है कि बाघ इधर से उधर हो रहा है। इलाके में बाघ के होने से लोग दहशत में है। लोगों को अपनी जान के अलावा मवेशियों के जान की भी फिक्र है।
