गौरेला के ग्राम पतरकोनी में कृषि उपकरण चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 27.08.22 को – प्रार्थी भरत सिंह मार्को सचिव श्री साई सेवा समिति निवासी ग्राम मडना थाना गौरेला हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पतरकोनी में इनकी श्री साई सेवा समिति के नाम से स्वा सहायता समूह है समूह में हमें शासन की ओर से कृषि विकास कार्यों के लिये विभिन्न प्रकार के कृषि उपकरण दिये गये है जिसे उन्होंने ग्राम पतरकोनी के ही शासकीय स्टोर रूम में सुरक्षित रूप से रखकर उपयोग में ला रहे थे दिनांक 23.08.2022 को रात करीब 10:00 बजे समूह का मुकेश यादव स्टोर रूम को ताला बंद किया था जो दिनांक 24.08.2022 को सुबह 08:00 बजे देखे तो स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था एवं स्टोर में रखा ट्रेक्टर का केजव्हील 02 नग पुराना, रोटा वेटर का साफ्ट 01 नग पुराना मिनी गईस मील का लोहे का जाली 07 नग नया, मिनी राईस मील का पुल्ली 03 नग पुराना मिनी राईस मील का बड़ा पाना 01 नग स्टोर रूम में नहीं था। कोई चोए चोरी कर ले गया है चोरी हुई समानो की कुल कीमत लगभग 22,000 रूपये का है उक्त समानो को ग्राम पतरकोनी में ढूंढा जा रहा था , काफी पता करने पर कही पता नही चला है कि रिपोर्ट पर तत्काल निरीक्षक युवराज तिवारी, थाना प्रभारी, थाना गौरेला द्वारा मामला संज्ञान में लेकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया तथा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के आरोपीगणो मनहरण लाल यादव, राजेश कुमार यादव एवं सूरज आर्मो की पता तलाश किया गया जो अपने सकुनत पर दबिश देकर आरोपीगणों को धर पकड़ किया गया एवं मौके पर ही आरोपीगणों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया माल-मशरूका के बारे में बताने पर समक्ष गवाहन जप्त कर कब्ज़ा पुलिस लिया गया। आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपीगणों को आज दिनांक 27.08.2022 के क्रमश: 16.35, 16:40 16.45 बजे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में विशेष योगदान,
निरीक्षक युवराज तिवारी थाना प्रभारी, उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया, प्रधान आरक्षक अशोक सोनवानी, आरक्षक कौशलेंद्र बघेल, आरक्षक मोहनश्याम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!