

पूज्य शंकराचार्य महराज श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महराज आज बिलासपुर गौ सेवा धाम पधारे जहां पर उन्होंने बीमार एक्सीडेंटल गोवंश के विषय पर जाना एवं सभी गौ माता को गुड़ खिलाया । गो पूजन किया साथ ही आदि गुरु शंकराचार्य जी महाराज ने सभी गौ सेवकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अद्भुत कार्य है। भगवान आपको शक्ति प्रदान करें एवं साथ ही उन्होंने गौमाता राष्ट्रमाता के आंदोलन पर अपनी सहमति दी ।उन्होंने कहा नवंबर 2023 पर गोपाष्टमी के पर्व पर महाजन आंदोलन होगा उसने हम उपस्थित रहेंगे ।
सभी गौ सेवकों ने महाराज श्री से आशीर्वाद लिया एवं सभी ने प्रसाद प्राप्त किया ।

