
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–25.8.22

⭕ 5 लाख रुपए से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का विधायक ने किया भूमिपूजन
⭕ विधायक बोले मुख्यमंत्री ने पूरे छत्तीसगढ़ की जनता का जीता दिल, विरोधी भी है कायल
पखांजूर,,,
आज अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ग्राम पंचायत यशवंतनगर के आश्रित गांव पी.व्ही.60 में अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत स्थाननीय ग्रामीणों से भेंट मुलाकात करने पहुंचे जहां गांव के महिलाओ, बच्चो, बुजुर्गो समेत समस्त ग्रामीणों द्वारा विधायक नाग का पारंपरिक रीति रिवाज से भव्य रूप से स्वागत सत्कार किया गया ।
जहां विधायक नाग ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र पर पूजा अर्चना की एवं राधा विनोद आश्रम में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अपने संबोधन दिया उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में इतनी उपलब्धियां हासिल कर ली है कि आज विरोधी भी इस सरकार की तारीफ करते हैं । यह हमारे लिए बड़ी बात है, भारत सरकार से कई अवार्ड मिलना कांग्रेस सरकार की उत्कृष्टता को साबित करता है और जिसके साथ छत्तीसगढ़ अपने विकास के नए आयाम की ओर बढ़ रहा है। चुनाव से पूर्व कांग्रेस के द्वारा जो घोषणाएं की गई थी उन्हें लगभग पूरा कर लिया गया है छत्तीसगढ़ के किसानों से जुड़ी हुई घोषणाओं को सरकार बनते ही कुछ ही घंटों में पूरी कर दी गई, धान की कीमतों का बढ़ाना, धान की कीमतों पर बोनस देना, प्रत्येक नगरी निकाय में कृष्ण कुंज की स्थापना, तेंदूपत्ता की कीमतों पर वृद्धि करना, राम वन गमन पथ कोरिया से बस्तर तक का निर्माण प्रारंभ करना, किसानों का कर्जा माफ करना, राजीव गांधी भूमिहार किसान न्याय योजना के तहत प्रतिवर्ष ₹7000 का भुगतान करना, 2रूपये किलो में गोबर खरीदने वाला पहला राज्य बना, उद्योगपतियों से आदिवासियों की जमीन वापस कराना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना का आरंभ करना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का प्रारंभ करना, शिक्षाकर्मियों का संविलियन करना, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाना ऐसे अनेकों जन कल्याणकारी कार्य छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लगातार किए जा चुके हैं।
हमारे राजनैतिक विरोधी भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कायल :- विधायक नाग
विधायक नाग ने कहा इन कार्यों से छत्तीसगढ़ की जनता अभिभूत है। इसके साथ ही केंद्र की सरकार भी छत्तीसगढ़ के द्वारा लगातार जन हितैषी कार्य किए जाने से विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ को प्रथम पुरस्कार एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के द्वारा अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथियों सहित पुरे प्रदेश में उत्कृष्ठ कार्य किया जा रहा है। परिणाम स्वरुप हमारे राजनैतिक विरोधी भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रशंसा करने से नहीं चूक रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने साढ़े 3 वर्ष के कार्यकाल में अपने जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों के द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता का दिल जीता है।
ग्रामीणों ने की मनरेगा घोटाले जांच में तेजी लाने की मांग, पूर्व सरपंच पर है आरोप
यशवंतनगर के ग्रामीणों ने विधायक अनूप नाग से मनरेगा घोटाले जांच में तेजी लाने की मांग की है ज्ञात हों की पूर्व सरपंच के कार्यकाल में मनरेगा में भारी अनियमितता बरती गई थी जिसमे कई तरह के संगीन आरोप भी लगाए गए थे ग्रामीणों ने आरोपों में बताया था कि पूर्व सरपंच के कार्यकाल में मृत व्यक्तियों को भी मनरेगा मजदूर बनाकर राशि का गबन किया गया है इस घोटाले की अभी वर्तमान में जांच चल भी रही है परंतु सुस्त जांच होने की वजह से ग्रामीण परेशान है विधायक नाग ने भी ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए कहा की वे उच्च अधिकारियो को इस संबध में जानकारी देंगे और जांच में तेजी लाने के लिए भी निर्देशित करेंगे ।
ये रहे मौजूद
इस दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष इंद्रजीत विश्वास, सरपंच स्वप्ना मधु, युवा नेता राकेश मधु, राखी मधु हालदार, अनूप विश्वास, सुप्रकाश मल्लिक, अजीत मंडल, समीर मंडल, निरोध बनिक, अरुण दत्ता, सुसेन बाइन, कृष्ण पद मंडल, कार्तिक मंडल, दिनोबंधु सरकार, अरुण मृधा, सरस्वती विस्वास, सुष्मिता विस्वास, रीना विस्वास समेत भारी संख्या में गांव की महिलाएं, युवा एवं ग्रामीण मौजूद थे ।
