उड़ीसा से गांजा सप्लाई करने वाली महिला तस्कर को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार, फरार आरोपिया को उड़ीसा से दबोचा गया, पहले ही मामले में 22.345 किलोग्राम गांजा कीमत ₹3,36,000 जब्त किया गया था

सीपत पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए उड़ीसा से फरार महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपिया का नाम मिनाती साहू पति दशरथ साहू, उम्र 40 वर्ष, निवासी बिरनरसिंह मौपडा, थाना बौध, जिला बौध (उड़ीसा) है।

इस मामले की शुरुआत दिनांक 15.05.2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर हुई थी, जिसमें आरोपियों 1. बालकृष्ण सिसोदिया उर्फ अर्जुन उर्फ भुरू (24 वर्ष) एवं 2. देवकुमार सूर्यवंशी (46 वर्ष), दोनों निवासी मटियारी से 22.345 किलोग्राम गांजा, जिसकी कीमत लगभग ₹3,36,000 है, बरामद किया गया था। आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।

प्रकरण की ईण्ड टू ईण्ड विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि उक्त आरोपीगण ने गांजा मिनाती साहू से उड़ीसा से मंगवाया था। इसके लिए उन्होंने उसे पैसे भेजे थे। तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर महिला आरोपिया की पहचान की गई और फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) के निर्देशन में थाना सीपत की पुलिस टीम को उड़ीसा रवाना किया गया।

सीपत पुलिस टीम ने बिरनरसिंह मौपडा, बौध (उड़ीसा) में घेराबंदी कर मिनाती साहू को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
05:54