

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में आपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। विगत 15 दिनों में कुल 4443
लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। जिसमें 84 लोगों को 151 CrPC के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है, 3757 लोगों के विरुद्ध 107, 116 CrPC की कार्यवाही की गई है, 561 लोगों के विरुद्ध 151,107,116 CrPC की कार्यवाही की गई है, 410 लोगों के विरुद्ध 110 CrPC की कार्यवाही की गई है। जुआ के कुल 19 एवं सट्टा की 9 कार्यवाही की गई है। आबकारी के 188 प्रकरण में से 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत 15 एवम NDPS के 6 प्रकरण में 8 कुल 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिसमे 336 लीटर शराब, 28 किलो गांजा और 52 नग कोडीन सिरफ जप्त किया गया है। 135 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध गिरफ्तारी स्थाई वारंट जारी किया गया था।
शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 67 लोगों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही की गई है।
