
आलोक

बिलासपुर के हृदय स्थल, सबसे भीड़ भाड़ इलाकों में से एक और कोतवाली थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित गोल बाजार में चोर ने दुकान में घुसकर ना केवल ₹70,000 की चोरी की, बल्कि वह बड़े आराम से आइसक्रीम खाता हुआ दुकान से बाहर भी निकल गया। मंगलवार की देर रात एक चोर बृजवासी स्वीट्स का पिछला दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसा और काउंटर में रखे ₹70,000 चुरा लिए । बताया जा रहा है कि दुकान के पीछे का दरवाजा जर्जर हो चुका था इसलिए चोर आसानी से दुकान में प्रवेश करने में कामयाब हुआ। दुकान संचालक प्रसन्ना खंडेलवाल ने बताया कि काउंटर में ₹70,000 रखे थे जो चोर अपने साथ ले गया। हालांकि चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ₹70000 लेकर दुकान से निकलने के पहले चोर ने दुकान से आइसक्रीम निकाली और उसे खाते हुए पिछले दरवाजे से आराम से निकल गया। पुलिस सीसीटीवी की तस्वीरों के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
