

गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर एव समुह साध संगत के सहयोग से आज गुरुवार 25/08 को श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पूरब की ख़ुशी में शाम गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर मे विशेष दीवान सजाया जावेगा । जिसमे समुह साध द्वारा शाम 7:00 बजे 8:30 बजे तक वाहेगुरू नाम सिमरन किया जावेगा ।
इस विशेष दीवान मे नाम सिमरन कराने विशेष रूप से गुरूद्वारा दयालबंद बिलासपुर के हेड ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह जी बडला एव भाई साहब भाई पलविंदर सिंघ
भाई जगदीप सिंह जी हाजिरी भरेंगे । उपरंत समुह साध संगत मे गुरू का अटूट लंगर भी वरताया जावेगा ।
नाम सिमरन के इस विशेष दीवान के लिए गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर के प्रधान स नरेन्दर पाल सिंह गांधी सचिव मनदीप सिंह गंभीर खजांची स सुरेन्द्र सिंह छाबडा एव उनकी पुरी टीम के साथ पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह गंभीर उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह छाबडा सचिव हरदीप सिंह सलूजा खजांची अनिल सलूजा के साथ पंजाबी युवा समिति की पुरी टीम लगी हुई है। कार्यक्रम मे अन्य सभी समितियो का भी सहयोग मिल रहा है । यह जानकारी पंजाबी युवा समिति के सचिव हरदीप सिंह सलूजा द्वारा दी गई।

