

बिलासपुर। थाना तोरवा क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने लोहे का चाकू लहराकर आम जनता को डराने-धमकाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी का नाम:
तुषार उर्फ छोटू उर्फ पड़वा (26 वर्ष) पिता दिनेश पड़वा, निवासी पुराना पावर हाउस, कृष्णा डेयरी के पास, थाना तोरवा, बिलासपुर।
5 मार्च 2025 को थाना तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि पुराना पावर हाउस क्षेत्र में एक युवक लोहे का चाकू दिखाकर लोगों में दहशत फैला रहा है।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी तुषार उर्फ छोटू उर्फ पड़वा को पकड़ लिया। उसके कब्जे से लोहे का चाकू जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति क्षेत्र में अपराध या अशांति फैलाने का प्रयास करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
